WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आ रहा है ‘Shark Tank India Season 3’; आप शो कब और कहां देख सकते हैं? इस सीजन में क्या होगा खास? आइये जानते है..

By Rahul

Updated on:

Shark Tank India Season 3

Shark Tank India Season 3: टीवी पर प्रसारित होने वाले Shark Tank India के दो सीजन दर्शकों के सामने आ चुके हैं। दोनों सीजन्स को दर्शकों की खूब पसंद मिली है। अब जल्द ही इसका नया सीजन आने वाला है। इस नए सीजन में पुराने जजों के साथ-साथ नए जज भी दिखाई देंगे। इस शो की बहुत चर्चा है। हाल ही में Shark Tank सीजन-3 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस प्रोमो में सीजन के पहले एपिसोड की रिलीज़ डेट घोषित की गई है।

Shark Tank India Season 3- ‘शार्क टैंक इंडिया-3’ 22 जनवरी से रिलीज होगा

शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन (Shark Tank India Season 3) 22 जनवरी से शुरू होगा। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सोनी टीवी पर आएगा। दर्शक इस शो को सोनी टीवी पर या Sony Liv ऐप पर देख सकते हैं।

Shark Tank India Season 3
Shark Tank India Season 3

6 नहीं तो 12 जजेस होंगे

शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीज़न में छह नहीं बल्कि 12 जजेस होंगे। अज़हर इक्बाल, दीपेंद्र गोयल, वरुण दुआ, रॉनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल के अलावा अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपमा मित्तल, पीयूष बंसल और विनीता सिंह भी इस शो में जजेस की भूमिका में दिखाई देंगे।

जानिए शो के जजों के बारे में…

शार्क टँक इंडिया-3 शो के जज वरुण दुआ ACKO जनरल इंश्योरेंस कंपनी के CEO हैं। अजहर इक्बाल InShorts के सह-संस्थापक और CEO हैं। दीपेंद्र गोयल Zomato कंपनी के संस्थापक और CEO हैं। रॉनी स्क्रूवाला फिल्म निर्माता हैं। रितेश अग्रवाल Oyo Rooms के संस्थापक और CEO हैं। राधिका गुप्ता एडलवाईस म्युच्युअल फंड की MD और CEO हैं।

पुराने जजेस में अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम गुप्ता, पीयूष बंसल और विनीता सिंह पहले शार्क टैंक इंडिया शो के जजेस रह चुके हैं।Shark Tank India Season 3

6 नहीं तो 12 जजेस होंगे

शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीज़न में छह नहीं बल्कि 12 जजेस होंगे। अज़हर इक्बाल, दीपेंद्र गोयल, वरुण दुआ, रॉनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल के अलावा अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपमा मित्तल, पीयूष बंसल और विनीता सिंह भी इस शो में जजेस की भूमिका में दिखाई देंगे।

जानिए शार्क टैंक इंडिया शो के बारे में…

शार्क टँक इंडिया एक बिजनेस रियलिटी शो है जिसमें भारत के लोग अपनी बिजनेस आइडिया और मार्केटिंग स्ट्रैटजी के बारे में बताते हैं। शो में कुछ “शार्क” होते हैं। अगर शार्क को Business Ideas अच्छे और पसंद आता है, तो वे उसमें पैसे लगा सकते हैं।

Shark Tank India Season 3 कब शुरू हो रहा है?

Shark Tank India Season 3, 22 जनवरी से Sony टेलीविजन पर स्ट्रीम Live होगा. इस सीजन में 6 नए जज शामिल होने वाले हैं. नए जजेज में शार्क टँक इंडिया-3 शो के जज वरुण दुआ ACKO जनरल इंश्योरेंस कंपनी के CEO हैं। अजहर इक्बाल InShorts के सह-संस्थापक और CEO हैं। दीपेंद्र गोयल Zomato कंपनी के संस्थापक और CEO हैं। रॉनी स्क्रूवाला फिल्म निर्माता हैं। रितेश अग्रवाल Oyo Rooms के संस्थापक और CEO हैं। राधिका गुप्ता एडलवाईस म्युच्युअल फंड की MD और CEO हैं. जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं. पिछले सीजन के जजेज को मिलाकर Shark Tank India Season 3 के पैनल में 12 जजेज एंटरप्रेन्योर्स को Business करने का सही तरीका बता कर उनकी मदद करते दिखेंगे.

Shark Tank India Season 3
Shark Tank India Season 3

6 नहीं तो 12 जजेस होंगे

शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीज़न में छह नहीं बल्कि 12 जजेस होंगे। अज़हर इक्बाल, दीपेंद्र गोयल, वरुण दुआ, रॉनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल के अलावा अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपमा मित्तल, पीयूष बंसल और विनीता सिंह भी इस शो में जजेस की भूमिका में दिखाई देंगे।

Shark Tank India Season 2 अमन गुप्ता (boAt के Founder/CEO), अमित जैन (CarDekho और इंश्योरेंसदेखो, कॉम की सीईओ और सह-संस्थापक), अनुपम मित्तल (Shaadi.com – पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ). नमिता थापर (एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक्स के सह-संस्थापक और सीईओ), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट.कॉम के Co-Founder/CEO) ने जज किया था.

Read More:

Captain Miller Box Office Collection Day 4: ‘कैप्टन मिलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

Rahul

Greetings! I'm Rahul, Currently I am Founder Of News Aim. My journey revolves around blogging or designing, where I find joy in my startup.

Leave a Comment