RBI ने Paytm बैंक पर लिया बड़ा एक्शन, जल्द बंद होगा बैंक
हमारे देश में लोकप्रिय कंपनी Paytm का अधिकतर सभी लोग इस्तमाल करते हैं
अब Paytm Bank से जुड़े Users के लिए बहुत ही बुरी खबर आ रही हैं।
RBI यानी Reserve Bank of India ने Paytm Payments Bank Limited के ऊपर बहुत बड़ा एक्शन लिया हैं जिसके कारण इस बैंक से जुड़े Users बहुत ही परेशानी में हैं
इस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपको Paytm Bank Banned के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार Paytm ने कई बैंकिंग नियमो का उलंघन किया हैं जिसके बाद ही RBI ने Paytm पर सख्त कदम उठाए हैं।
ब इसी चीज के कारण RBI ने Paytm पर एक्शन लेते हुए 29 फरवरी से Paytm Payments Bank के ग्राहकों के लिए पैसों को क्रेडिट और डिपॉजिट करने की सुविधा को बंद करने का निर्णय लिया हैं।
यानी 29 फरवरी के बाद यदि आपका खाता Paytm Payments Bank में हैं तो आप उसमे कोई भी पैसा किसी से डिपॉजिट या मंगवा नहीं सकते हैं।
इसके आलावा RBI ने Paytm FASTag और Paytm Postpaid की सुविधा पर भी रोक लगा दी हैं, पर आप फिर भी जो बैलेंस आपके Paytm FASTag में बचा हुआ हैं उसका इस्तमाल कर सकेंगे