वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले इस खिताबी के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो अब तक केवल तीन टेस्ट मैच ही खेला है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. शायद वो उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस खिताब को डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरेगी, क्योंकि पिछली बार WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में वो इस ट्रॉफी को हर हाल में जीतना चाहेगी.
31 साल के इस खिलाड़ी को मिली प्लेइंग XI में जगह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में एक ऐसा नाम है, जिसे देखकर सभी लोग चौंक गए हैं. इस टीम में व्यू वेब्स्टर को शामिल किया गया है, जिन्होंने अभी तक केवल तीन टेस्ट मैच ही खेला है. ऑस्ट्रेलिया के 31 साल के इस ऑलराउंड को जॉश इंग्लिश की जगह टीम में शामिल किया गया है. इसकी वजह उनका गेंदबाजी करना भी है. व्यू वेब्स्टर ने अभी तक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 50 की औसत से 150 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. इसके अलावा वो तीन विकेट भी चटकाए हैं.
मार्नस लाबुशेन कर सकते हैं ओपनिंग
रन बनाने के लिए जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को प्लेइंग XI में जगह दी गई है. वो उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम उनके अनुभव को तरजीह देते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है. हालांकि वो एशेज 2023 के बाद एक भी शतक लगा नहीं पाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी 28 के आसपास रहा है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी को दी गई. जबकि तेज गेंदबाजी की कमान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड संभालेंगे. नाथन लायन को एकमात्र स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किया गया है.
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, व्यू वेब्स्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जॉश हेजलवुड.
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.