मौसमIPL 2026चुनाब 2025क्रिकेटयोजनास्पोर्ट्सबॉलीवुडफाइनेंसएजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंससेहतऑटो

पिछले 3 साल में कमा डाले 2000-3000 करोड़, रश्मिका मंदाना के फैन हुए नागार्जुन

On: July 13, 2025 8:25 AM
Follow Us:
रश्मिका मंदाना

धनुष, नागार्जुन, रश्मिक मंदाना की फिल्म कुबेरा लेकर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म के सॉन्ग लॉन्च पर पूरी कास्ट नजर आई. मुंबई में सॉन्ग लॉन्च हुआ. धनुष बहुत बिजी थे लेकिन वो फिर भी सॉन्ग लॉन्च में पहुंचे. इस इवेंट में नागार्जुन ने रश्मिका मंदाना की तारीफ की.

नागार्जुन ने की रश्मिका की तारीफ

नागार्जुन ने कहा, ‘रश्मिका मंदाना टैलेंट का पावर हाउस हैं. पिछले तीन साल की इनकी फिल्मोग्राफी देखिए. फिल्म में ये शानदार रही है. हम लोगों में से कोई भी 2000-3000 करोड़ कलेक्शन वाले नहीं हैं, लेकिन रश्मिका के पास ऐसी फिल्में हैं. इन्होंने हमें मात दे दी.’

आगे नागार्जुन ने कहा, ‘मैंने इनके साथ पहले भी काम किया है. लेकिन इस बार जब डबिंग के वक्त मैंने इनका काम देखा तो मैंने इन्हें डबिंग थिएटर से बुलाया. ये ब्रिलियंट हैं फिल्म में. ये आपको फिल्म में खूब हंसाएंगी. फिल्म में होने के लिए थैंक्यू रश्मिका.’

इसके अलावा नागार्जुन ने फिल्म और रोल के बारे में बात की. एक्टर ने कहा, ‘ये फिल्म बहुत स्पेशल है. ये ऐसे वक्त पर मेरे पास आई जब मैं सोच रहा था कि अब आगे क्या करूं.  मैं बार-बार सेम रोल नहीं करना चाहता हूं. Sekhar Kammula जिनके साथ मैं 15 साल से काम करना चाहता था वो मेरे पास आए और उन्होंने कहा ये रोल करोगे? मैंने उनसे ज्यादा नहीं पूछा कि वो क्या ऑफर करने वाले हैं. मैंने सिर्फ हां कहा क्योंकि मैंने पहले इनका काम देखा है.’

इन फिल्मों में दिखीं रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म सिकंदर में देखा गया. सिकंदर फ्लॉप रही. लेकिन इससे पहले वो छावा, पुष्पा 2, एनिमल जैसी फिल्मों में दिखीं और तीनों ही फिल्में सुपरहिट रही. अब रश्मिका के हाथ में दो-तीन फिल्में हैं. 

वो कुबेरा के अलावा द गर्लफ्रेंड, थामा और कॉकटेल 2 में नजर आएंगी.

NewsAim

NewsAim पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment